1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. WPL 2024 Auction Today : आज वुमेंस प्रीमियर लीग की होगी नीलामी, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव ऑक्शन

WPL 2024 Auction Today : आज वुमेंस प्रीमियर लीग की होगी नीलामी, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव ऑक्शन

WPL 2024 Auction Today : मुंबई में आज शनिवार 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के लिए मिनी-ऑक्शन (Mini-Auction) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी पांच फ्रेंचाइजी-दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। ताकि वह अपनी टीमों को और मजबूत कर सकें। 

By Abhimanyu 
Updated Date

WPL 2024 Auction Today : मुंबई में आज शनिवार 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) के लिए मिनी-ऑक्शन (Mini-Auction) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी पांच फ्रेंचाइजी-दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। ताकि वह अपनी टीमों को और मजबूत कर सकें।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) से पहले आयोजित होने वाले इस मिनी-ऑक्शन (Mini-Auction) में कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी, इन 165 खिलाड़ियों में 104 भारतीय तो 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि, नीलामी में अधिकतम 30 प्लेयर्स के लिए ही बोली लगाई जा सकेंगी, क्योंकि नीलामी के लिए सिर्फ 30 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के 9 स्लॉट शामिल हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों के बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला है।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव ऑक्शन

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024  मिनी-ऑक्शन मुंबई में शनिवार 9 दिसंबर को दोपहर 2: 30 बजे शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स पर हिंदी भाषा में होगा। इसके अलावा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

पढ़ें :- जोस बटलर, सैम कुर्रन... से लेकर मोइन अली तक; IPL में धमाल मचाने वाले इंग्लिश प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप में मौका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...