1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Wrestler Protest Delhi News : जंतर-मंतर पर हिरासत में लिए गए पहलवान, संसद भवन की ओर जाना चाहते हैं प्रदर्शनकारी

Wrestler Protest Delhi News : जंतर-मंतर पर हिरासत में लिए गए पहलवान, संसद भवन की ओर जाना चाहते हैं प्रदर्शनकारी

जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे। यह हमारा अधिकार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे। यह हमारा अधिकार है।

पढ़ें :- Wrestler Protest: पुलिस ने महिला जत्थे की अगुवाई कर रही NCP नेता सोनिया दुहन को हिरासत में लिया

पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पहले विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

एक तरफ लोकतंत्र का मंदिर का उद्घाटन, दूसरी तरफ लोकतंत्र की हत्या हो रही है  : बजरंग पुनिया

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं। मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए। सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें। पूनिया ने आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है।

जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की  हो रही है हत्या : विनेश फोगाट

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि सरकार हम पर समझौते का दबाव बना रही है, लेकिन हम समझौते के लिए तैयार नहीं है क्योंकि जो शर्त रखी जा रही है वो बृजभूषण की गिरफ़्तारी की बिल्कुल नहीं है। नई संसद के सामने होने वाली महिला सम्मान महापंचायत होकर रहेगी। विनेश फोगाट ने कहा कि जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया है। दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं।

 

हत्यारे TADA वाले मोटरसाइकिल चोर को छोड़ बाकी सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है : पहलवान साक्षी मलिक

पढ़ें :- पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, बोले-बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अगर FIR हुई है तो गिरफ्तारी भी होनी चाहिए

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि उस हत्यारे TADA वाले मोटरसाइकिल चोर को छोड़ बाकी सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है। किसान नेता महिला सभी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इस देश की बेटियों को बचना है तो दिल्ली की हर एक महिला से विनती है आगे आये कल इनके जैसे बेटी आपकी होगी।

राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका

यूपी गेट पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका गया है। इस दौरान राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली की सीमा में जाने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे पंचायत करने के लिए कहा है।

पढ़ें :- Wrestlers protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर किसानों ने डाला डेरा, राकेश टिकैत भी पहुंचे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...