1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले सचिन पायलट, बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर साक्षी मलिक ने साधा निशाना

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले सचिन पायलट, बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर साक्षी मलिक ने साधा निशाना

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। उनके धरने का आज 27वां दिन है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों से लगातार विपक्ष के नेता मिल रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। उनके धरने का आज 27वां दिन है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों से लगातार विपक्ष के नेता मिल रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट वहां पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

इस बीच साक्षी मलिका ने बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक यू ट्यूबर से बातचीत कर रहे हैं। इसमें वो खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार

कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता
बृजभूषण शरण सिंह के इस वीडियो को शेयर करते हुए साक्षी मलिक ने लिखा है कि, गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे है ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से दावेदारी पर बृजभूषण शरण सिंह, बोले - ' होइहि सोइ जो राम रचि राखा...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...