HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे धरने पर बैठे पहलवान, WFI के अध्यक्ष के खिलाफ लगाया है गंभीर आरोप

अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे धरने पर बैठे पहलवान, WFI के अध्यक्ष के खिलाफ लगाया है गंभीर आरोप

उनका कहना है कि उन्होंने इसको लेकर थाने में तहरीर भी दी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। बता दें कि, विनेश फोगट समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि वे 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में काफी देर तक FIR दर्ज करवाने के लिए बैठे थे लेकिन पुलिस ने FIR नहीं लिखी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। पहलवान उनके खिलाफ दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। आज पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है। मंगलवार को उनके वकील चीफ जस्टिस के सामने जल्द सुनवाई की मांग रखेंगे। महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पढ़ें :- SC में बुधवार-गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं, बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले होंगे लिस्ट

उनका कहना है कि उन्होंने इसको लेकर थाने में तहरीर भी दी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। बता दें कि, विनेश फोगट समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि वे 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में काफी देर तक FIR दर्ज करवाने के लिए बैठे थे लेकिन पुलिस ने FIR नहीं लिखी।

जनवरी में पहलवानों ने किय था प्रदर्शन
बता दें कि, इससे पहले पहलवानों ने जनवरी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवानों प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रज भूषण को प्रधान कार्यालय से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की गई थी। उन्होंने निकाय और उसके प्रमुखों पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...