1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrong Parking: गलत तरीके से गाड़ी पार्किंग करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्रीय मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

Wrong Parking: गलत तरीके से गाड़ी पार्किंग करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्रीय मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

गलत तरीकों से पार्किंग की गई गाड़ियों को लेकर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इससे जाम के साथ ही हादसे होते हैं। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग को लेकर जल्द ही कानून बनाएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrong parking: गलत तरीकों से पार्किंग की गई गाड़ियों को लेकर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इससे जाम के साथ ही हादसे होते हैं। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग को लेकर जल्द ही कानून बनाएंगे।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

इसके साथ ही गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों की फोटो भेजने के लिए कहा है। फोटो भेजने वाले व्यक्ति को ईनाम भी दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि अगर जुर्माना की राशि 1,000 रुपये हुई तो तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये मिल सकते हैं।

बता दें कि, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों की प्रथा को रोकने के लिए एक कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग की वजह से अक्सर सड़कों पर जाम लग जाता है। मंत्री ने खेद व्यक्त किया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं, बल्कि उनके वाहन सड़क पर कब्जा कर लेते हैं।

 

पढ़ें :- Delhi Mayor Election : एलजी ने मेयर चुनाव कराने के लिए नहीं नामित किया पीठासीन अधिकारी, तो AAP बोली-ये संविधान है की हत्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...