HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTCF: भारत को इस बल्लेबाज के रुप में लगा छठा झटका, कुल स्कोर 182-6 पर पहुंचा

WTCF: भारत को इस बल्लेबाज के रुप में लगा छठा झटका, कुल स्कोर 182-6 पर पहुंचा

भारत ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट गवां कर के 182 रन बना लिए हैं। रहाणे वैगनर की गेंद पर लॉथम के हांथों में कैच दे बैठे। क्रिज पर अभी रवींद्र जडेजा (10) और आर अश्विन (0) मौजूद हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली पारी में भारतीय टीम को छठा झटका लगा है। साउथ्अैंपटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में टीम के अपकप्तान आजिंक्य रहाणे 117 गेंदो पर 49 रन बनाकर के आउट हो गये हैं।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

इस पारी के दौरान रहाणे मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चुक गये। भारत ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट गवां कर के 182 रन बना लिए हैं। रहाणे वैगनर की गेंद पर लॉथम के हांथों में कैच दे बैठे। क्रिज पर अभी रवींद्र जडेजा (10) और आर अश्विन (0) मौजूद हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...