डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ( AKTU), जो कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत स्थापित है। इस विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति, उक्त अधिनियम की धारा-9 के अधीन गठित समिति द्वारा अनुसंशित पैनल में से कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा की जानी प्रस्तावित है।
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ( AKTU), जो कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत स्थापित है। इस विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति, उक्त अधिनियम की धारा-9 के अधीन गठित समिति द्वारा अनुसंशित पैनल में से कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल (Chancellor Anandi Ben Patel) द्वारा की जानी प्रस्तावित है।
राज भवन, लखनऊ के तरफ से जारी विज्ञापन संख्या-ई-917/2023 के तहत कुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के दिनांक से 03 वर्ष की अवधि के लिए अथवा अपनी आयु 68 वर्ष पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, के लिए होगा। कुलपति के पद हेतु केवल वही व्यक्ति पात्र होगा जिसने 65 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो।
चूंकि कुलपति विश्वविद्यालय का प्रधान कार्यपालक और शैक्षणिक अधिकारी होता है, इसलिये अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता एवं संस्थागत वचनबद्धता होनी चाहिए। अभ्यर्थी को प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रख्यात शिक्षाविद होने के साथ-साथ ठोस प्रशासनिक अनुभव भी होना चाहिए।
कुलपति पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राज भवन की वेबसाइट “www.upgovernor.gov.in” पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन दिनांक 15 मार्च 2023 तक केवल ऑन लाइन (On Line) प्रेषित निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।