शाओमी के फोन बाजार में वैसे तो खूब धूम मचाते रहते हैं। अब शाओमी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन ने बाजार में धूम मचाया है। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन MIX Fold 2 को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद इस फोन का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।
Xiaomi Phone: शाओमी के फोन बाजार में वैसे तो खूब धूम मचाते रहते हैं। अब शाओमी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन ने बाजार में धूम मचाया है। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन MIX Fold 2 को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद इस फोन का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।
कुछ ही मिनटों में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। लिहाजा, इस फोन को पसंद करने वाले लोगों को अब अगली सेल का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट के अंदर ही मिक्स फोल्उ 2 का स्टॉक समाप्त हो गया।
5 मिनट में इस फोन के कितने यूनिट बिके इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। शाओमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 8,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) है।