HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Xiaomi Robot Vacuum-भारत में लॉन्च हुआ Mop 2i , मिनटों में चमका देगा घर

Xiaomi Robot Vacuum-भारत में लॉन्च हुआ Mop 2i , मिनटों में चमका देगा घर

आज कल ज्यादातर घरों में लोग वर्किंग होते है। जिसके कारण वह अपने घर कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं दे पाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप के लिए लेकर आए  है जो आप के लिए काफी यूजफुल होगा। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज कल ज्यादातर घरों में लोग वर्किंग होते है। जिसके कारण वह अपने घर कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं दे पाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप के लिए लेकर आए  है जो आप के लिए काफी यूजफुल होगा।

पढ़ें :- TRAI के आदेश के बाद सस्ते होगा मोबाइल रिचार्ज; कंपनियां करेंगी बड़ा बदलाव!

दरअसल, शाओमी के ओर से आपकी टेंशन को कम करने के लिए किफायती रोबोट लॉन्च किया गया है, जो मिनटों में घर की सफाई कर सकता है। शाओमी ने कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स की घोषणा की है जिनमें स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i भी है।

बताया जा रहा है कि यह स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i के खासियत की बात करें तो ये एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। इसके जरिए घर के फ्लोर साफ हो सकते हैं। मजबूत मोटर के साथ आने वाला ये डिवाइस 2200 Pa सक्शन आउटपुट में सक्षम है।

पढ़ें :- वीवो ने भारत में Vivo Y29 5G स्मार्टफोन को किया लॉन्च; सस्ते कीमत में मिल रहे शानदार फीचर्स

इससे आप को ज्यादा मेहनत केरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इसमें काफी दमदार मोटर दिया है यह लोगों को काफी आ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...