HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाजारों में हुई महंगी, जानें कहा तक पहुंची कीमत

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाजारों में हुई महंगी, जानें कहा तक पहुंची कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अपने पॉप्युलर 125 सीसी स्कूटर Fascino 125 की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है। बीतें साल नवंबर में कंपनी ने स्कूटर की कीमत में 800 रुपये का इजाफा किया था, जबकि इस बार 1500 रुपये बढ़ा दिए हैं। भारत में अब Yamaha Fascino 125 Fi की कीमत अब 72,030 रुपये से शुरू होती है। कीमत में बदलाव के बाद स्कूटर के बेस drum brake वेरिएंट की कीमत 72,030 रुपये हो गई है।

पढ़ें :- 2025 Honda SP 125 :  2025 होंडा एसपी 125 भारत में लॉन्च , जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

वहीं, Fascino 125 Fi Drum DLX वेरिएंट अब 73,030 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह डिस्क ब्रेक वेरिएंट में वाले यामाहा फसीनो 125 Fi की कीमत 74,530 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल Disc DLX ट्रिम आपको 75,530 रुपये में मिलेगा। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। यामाहा फसीनो 125 एफआई में 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8 hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो किक स्टाक्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, दो मोड में आता है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। स्कूटर का वजन 99kg है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर की है। प्राइस बदलने के अलावा स्कूटर के लुक या इंजन में किसी तरह का फेरबदल नहीं हुआ है। स्कूटर का डिजाइन युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है। इसमें 21 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज, मल्टी-फंक्शन की स्विच, और क्लासिक स्टाइल वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है।

इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन और डिस्क ब्रेक मॉडल कुल 7 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें बिल्ट-इन साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है, जो साइड स्टैंड खुला रहने पर इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता।

 

पढ़ें :- सेफ्टी फीचर्स मामले में बेस्ट मानी जाती हैं ये 6 एयरबैग वाली कार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...