1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Yashasvi Jaiswal Century : दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, अय्यर 27 रन बनाकर आउट

Yashasvi Jaiswal Century : दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, अय्यर 27 रन बनाकर आउट

Yashasvi Jaiswal Century : भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट मैच आज से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम मीन खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले मैच की तरह इस मैच में भी कुछ खास कर पाये हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Yashasvi Jaiswal Century : भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट मैच आज से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम मीन खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले मैच की तरह इस मैच में भी कुछ खास कर पाये हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG Day 4 Lunch Break : दूसरे टेस्ट में भारत जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर, इंग्लैंड को चाहिए अब भी 205 रन

विशाखापत्तनम टेस्ट (Visakhapatnam Test) में पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 40 रन के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 रन बनाकर अपना डेब्यू मैच खेल रहे शोएब बशीर (Shoaib Bashir) का पहला शिकार बनें। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुबमन गिल (Shubman Gill) के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा और पहले उन्होंने 89 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 151 गेंदों पर शतक तक पहुंचे। उन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया।

श्रेयस अय्यर फिर हुए फ्लॉप

गिल के आउट होने के बाद जायसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों पहले 100 और फिर 150 के पार टीम के स्कोर को पहुंचाया। इस दौरान जायसवाल और अय्यर के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन अय्यर 27 रन बनाकर टॉम हार्टली का शिकार बनें। जब वह आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 179 रन था। फिलहाल 54 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 195/3 हैं। यशस्वी जायसवाल 117 रन और रजत पाटीदार 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG 2nd Test : लंच तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर बनाए 103 रन, कप्तान रोहित और गिल सस्ते में पवेलियन लौटे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...