भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो दोहरे शतक के साथ दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन पारियों के चलते वो दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए हैं।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो दोहरे शतक के साथ दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन पारियों के चलते वो दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि, वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए पिछले साथ टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी ने डेब्यू किया था। अभी तक वो आठ मैच खेल चुके हैं। अपनी 15 पारियों में उन्होंने 971 रन बनाए, ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने शरुआती आठ टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 1210 रन बनाए हैं।
गावस्कर को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल शुरूआती आठ टेस्ट मैचों में 800 से अधिक रन बनाकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गावस्कर ने शुरुआती आठ टेस्ट मुकाबलों में 938 रन बनाए। इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर शामिल हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर एवर्टन वीक्स का नाम दर्ज है जिन्होंने 11 पारियों में 968 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील 15 पारियों में 927 रन के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।