उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने शनिवार को बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) का नाम बदल दिया है। अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) को अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) के नाम से जाना जाएगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने शनिवार को बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) का नाम बदल दिया है। अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction) को अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) के नाम से जाना जाएगा। वहीं, इससे पहले सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या किया था। इसी तरह इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज रखा गया था।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम "अयोध्या कैन्ट" करने का निर्णय लिया है। @spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/P8qg4Gc2P3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021
इन स्टेशनों का बदला है नाम
तब अब
वाराणसी का मंडुवाडीह स्टेश बनारस स्टेशन
चंदौली जिले के मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
इलाहाबाद जंक्शन प्रयागराज जंक्शन
इलाहाबाद सिटी स्टेशन प्रयागराज रामबाग
इलाहाबाद छिवकी प्रयागराज छिवकी
प्रयागराज घाट प्रयागराज संगम