योगी सरकार पार्ट-2 (Yogi Government Part-2) में पहले राज्यमंत्री मंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) के इस्तीफे का मामला सामने आया। इस पत्र में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को भेजे गए इस्तीफे में आरोप लगाया था कि उन्हें दलित होने की वजह से सरकार में सम्मान नहीं मिल रहा।
उन्नाव। योगी सरकार पार्ट-2 (Yogi Government Part-2) में पहले राज्यमंत्री मंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) के इस्तीफे का मामला सामने आया। इस पत्र में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को भेजे गए इस्तीफे में आरोप लगाया था कि उन्हें दलित होने की वजह से सरकार में सम्मान नहीं मिल रहा। इसी क्रम में एक और बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर (BJP MLA Bamba Lal Diwakar) का पत्र सामने आया है। सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर (Safipur MLA Bamba Lal Diwakar) ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी (Rajneesh Chandra Anuragi) ने उनके साथ अभद्रता की।
विधायक बंबा लाल दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को लिखे गए पत्र में बिजली विभाग के एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रजनीश चंद्र अनुरागी उनका फोन रिसीव नहीं करते। अगर फोन उठाते भी है, तो अनुचित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं। दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को लिखे पत्र में एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी को अक्षम बताकर ट्रांसफर करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया है कि शाम 5 से रात 10 बजे तक फोन करने पर भी एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी ने उनका फोन नहीं उठाया।
बता दें कि योगी सरकार में तीन मंत्री बृजेश पाठक, जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक के नाराज होने की चर्चा है। दिनेश खटीक ने तो अमित शाह को इस्तीफा भी भेज दिया। उधर, जितिन प्रसाद भी नाराज बताए जा रहे हैं। वे दिल्ली में बीजेपी अलाकमान से मिलने भी पहुंचे थे।
बता दें कि यूपी में डॉक्टरों के तबादलों और PWD विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के ओएसडी को भी हटा दिया। इसके साथ ही उनके विभाग के कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। इस मामले में जांच भी बैठा दी गई है।