यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) के निर्देश पर बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) और उनके दोनों बेटे खरखोदा में दर्ज मुकदमे में फिलहाल फरार चल रहे हैं।
मेरठ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) के निर्देश पर बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) और उनके दोनों बेटे खरखोदा में दर्ज मुकदमे में फिलहाल फरार चल रहे हैं। मेरठ पुलिस प्रशासन (Meerut Police Administration) ने बताया कि नोटिस और कोर्ट के आदेश के बावजूद तीनों में से कोई भी अभी तक कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ था। इसी के चलते यह कार्रवाई बुधवार दोपहर को मेरठ पुलिस प्रशासन (Meerut Police Administration) की टीम ने की है।
खरखोदा के अलीपुर में याकूब के बेटे इमरान की मिट फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को मेरठ पुलिस प्रशासन (Meerut Police Administration) की टीम में छापेमारी की थी। सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मौके से भारी मात्रा में फंगस लगा हुआ मीट भी बरामद किया था, जिससे बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। इसी मामले में हाजी याकूब कुरेशी, उनके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी संजीदा बेगम समेत 17 लोगों पर खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था । इसकी इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) और उनके दोनों बेटे फरार हैं।
फिलहाल हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की पत्नी संजीदा बेगम इस मामले में जमानत पर बाहर है। बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की कोठी और फैक्ट्री पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की है। करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।