HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. डिलीवरी ब्वॉय का ये वीडियो देख आप भी करेंगे सैल्यूट,लोग बोले-मत कर यकीन हाथों की लकीरों पर…

डिलीवरी ब्वॉय का ये वीडियो देख आप भी करेंगे सैल्यूट,लोग बोले-मत कर यकीन हाथों की लकीरों पर…

जीवन में यदि आपके हिस्से में दुख आए तो हार नहीं माननी चाहिए। इसे जी भर जीना चाहिए, क्योंकि जिंदगी एक बार ही मिलती है। अक्सर जब जीवन में निराशा भरी होती है तो हम आशा की किरण खोजने के लिए मोटिवेशनल सॉन्ग या वीडियो सुनते-देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: जीवन में यदि आपके हिस्से में दुख आए तो हार नहीं माननी चाहिए। इसे जी भर जीना चाहिए, क्योंकि जिंदगी एक बार ही मिलती है। अक्सर जब जीवन में निराशा भरी होती है तो हम आशा की किरण खोजने के लिए मोटिवेशनल सॉन्ग या वीडियो सुनते-देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल रहा है।

पढ़ें :- Video- फ्लाइट में $ex कर रहा था कपल, क्रू सदस्यों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Royal.Shabd (@royal_shabd_)

पढ़ें :- Viral video: बुजुर्ग शख्स ने मुश्किलों में निकाला मुस्कुराने का तरीका, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने वालों का दिल जरूर हिला देगा। यह वीडियो जोमैटो का एक डिलीवरी ब्वॉय एक स्कूटी पर बैठा नजर आता है। वह कहीं डिलीवरी करने जा रहा होता है। इस वीडियो को बनाने वाला शख्स पीछे से कैमरा से वीडियो शूट कर रहा है। जैसे ही वीडियो शूट करने वाला शख्स बढ़ता इसके बाद जो नजारा दिखता है वह हैरान करने वाला होता है।

बता दें कि स्कूटी चला रहे डिलीवरी ब्वॉय के दोनों हाथ नहीं होते हैं। इसके बावजूद भी डिलीवरी ब्वॉय स्कूटी चलाकर डिलीवरी करने जा रहा है। डिलीवरी ब्वॉय के सामने जाने के बाद शख्स पूछता है ‘अंकल चला लेते हो इसे…?’ इस सवाल पर शख्स इमोशनल हो गया। इसके बाद पीछे से एक आवाज आती है ‘बहुत बढ़िया अंकल… आपको देख के अच्छा लगा सच में…’

शख्स की लोग कर रहे हैं तारीफ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Royal.Shabd नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो में कमेंट कर डिलीवरी ब्वॉय की तारीफ की है। एक शख्स ने कमेंट कर कहा कि ‘दुःख भी होता है ऐसा देखकर, इसे मजबूरी कहें या खुद्दारी, जहां जिनके हाथ पाव हैं वो हर पांच साल मे भीख मांगते है। लेकिन इस तरह के लोगों के लिए कोई काम की जगह नहीं बना पाते।’ एक अन्य ने लिखा ‘मत कर यकीन हाथों की लकीरों पर, नसीब उनका भी होता है, जिनके हाथ नहीं होते।’

पढ़ें :- Shocking Video: मगरमच्छ को कंधे पर उठाए देख लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन, देखें वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...