1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US सिख कैब ड्राइवर पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

US सिख कैब ड्राइवर पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

3 जनवरी को US में रहने वाले एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला को हुआ था। जिसको लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने दी है। हमलावर का नाम मोहम्मद हसनैन बताया जा रहा है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अमेरिका। 3 जनवरी को US में रहने वाले एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला को हुआ था। जिसको लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने दी है। हमलावर का नाम मोहम्मद हसनैन बताया जा रहा है।

पढ़ें :- US global internet link US : यूएस ने वैश्विक इंटरनेट लिंक में चीनी तकनीक को रोकने के लिए कदम उठाया , ताइवान की डिजिटल सुरक्षा मजबूत होगी

हसनैन पर हेट क्राइम के रूप में थर्ड डिग्री में हमला और सेकेंड डिग्री में गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हसनैन ने ड्राइवर को कई घूंसे मारे और धक्का देते हुए ड्राइवर को नीचा दिखाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि पीड़ित सिख शख्स ने सिख गठबंधन को बयान देते हुए कही कि मैं कानून प्रवर्तन, सिख गठबंधन और समुदाय के उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरी मदत की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...