मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी डिलीवरी डेट 28 सितंबर है. ये भी कहा गया है कि अस्पताल में रूम बुक हो चुका है जहां दीपिका को बेबी डिलीवर करना है. हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल वह पति रणवीर सिंह के साथ मंदिर पहुंची हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी डिलीवरी डेट 28 सितंबर है. ये भी कहा गया है कि अस्पताल में रूम बुक हो चुका है जहां दीपिका को बेबी डिलीवर करना है. हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल वह पति रणवीर सिंह के साथ मंदिर पहुंची हैं.
जहां से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हर कोई इन्हें देखकर अपना रिएक्शन दे रहा है. दीपिका पादुकोण ने फरवरी के आखिर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों को दी थी.
जहां हर कोई उनके तलाक को लेकर अटकलें लगा रहा था, वहीं इस जोड़े ने सभी का मुंह बंद कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने उनके बेबी बंप पर भी उंगलियां उठाईं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी शूट शेयर कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Deepika Padukone के मां बनने का कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक, फैंस ने उड़ा दी धज्जियां
अब दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. चूंकि गणेश चतुर्थी का समय 6 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू हो गया है. ऐसे में कपल और बच्चे बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. इस दौरान रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. वहीं दीपिका पादुकोण हरे रंग की बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आईं. इस दौरान दोनों नंगे पैर थे. उसने अपने पति का हाथ पकड़ रखा था. रास्ते में मिले प्रशंसकों का वह अभिवादन भी कर रही थीं. हालांकि, वह अकेली नहीं थी. उनका पूरा परिवार उनके साथ था. उनके माता-पिता दोनों को भी देखा गया.