वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जगह पर कई सारे लोग इकट्ठे हो रखें हैं। वहां पर डीजे वाला गाना बजा रहा है, जिस पर लोग थिरक-थिरकर नाच रहें हैं। इसी बीच डीजे वाला बाबू डीजे पर गाना रोक कर कोरोना ट्यून बजा देता है। इसके बाद फिर वह गाना बजाता है। इसे सुन लोग झूम-झूमकर नाचने लगते हैं।
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे लोग कोरोना ट्यून पर थिरक-थिरकर नाचते हुए दिख रहें हैं। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह ने शेयर किया है।
एक तरफ पूरे देश में कोरोना का आतंक पसरा हुआ है। रोजाना 3 लाख से भी ऊपर केस सामने निकल कर आ रहें हैं। हजारों जानें जा रहीं हैं। लोगों को ठीक ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मुहैया हो रहीं हैं। उन्हें अस्पताल में बेड तक नसीब नहीं हो रहा। वहीं दूसरी तरफ ऐसे बेखोफ और बेखबर लोग भी हैं, जिन्हें इन सब से कुछ भी वास्ता नहीं। वे तो अपनी ही धुन में मगन हैं। इस क्रम में इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जगह पर कई सारे लोग इकट्ठे हो रखें हैं। वहां पर डीजे वाला गाना बजा रहा है, जिस पर लोग थिरक-थिरकर नाच रहें हैं। इसी बीच डीजे वाला बाबू डीजे पर गाना रोक कर कोरोना ट्यून बजा देता है। इसके बाद फिर वह गाना बजाता है। इसे सुन लोग झूम-झूमकर नाचने लगते हैं।
विडंबना 😮#Corona2ndWave #COVID19 pic.twitter.com/gEq6YFW2B8
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) April 27, 2021
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
कोरोना ट्यून में महिला कहती है – “कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। पर याद रहे, हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं।” कोरोना ट्यून पर नाचते इन लोगों का वीडियो आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘विडंबना’ लिखा।