HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 149 लोगों की मौत जबकि 150 लोग घायल

सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 149 लोगों की मौत जबकि 150 लोग घायल

इस घटना को लेकर राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। इससे पहले राष्ट्रपति ने इस घटना के बाद अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आह्वान किया था। बता दें कि ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.20 बजे की है। इससे पहले नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात इटावन लेजर जिले में उत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 149 लोगों की मौत जबकि 150 लोग घायल हो गए।

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट

बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। इससे पहले राष्ट्रपति ने इस घटना के बाद अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आह्वान किया था।

बता दें कि ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.20 बजे की है। इससे पहले नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात इटावन लेजर जिले में उत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...