HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. 15 August 2023 Special: आजादी के जश्न में घोले राजस्थानी मिठाई की मिठास घर में अपने हाथों से बनाएं प्रसिद्ध घेवर

15 August 2023 Special: आजादी के जश्न में घोले राजस्थानी मिठाई की मिठास घर में अपने हाथों से बनाएं प्रसिद्ध घेवर

इसके बाद बहनें अपने भाई का मुंह मीठा कराती है। अगर इस बार आप कुछ घर में ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए घेवर की रेसिपी लेकर आए है। जिसे आप अपने घर में बना सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज पूरे देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। कई घरों में आज के दिन आजादी के महापर्व के मौके पर कुछ मीठा बनता है। अगर आज के दिन आप कुछ अलग हट कर मीठा बनाना चाहती हैं तो आप राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई बना सकती हैं।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर इस तरह घर में बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी छेना रसगुल्ला, ये है बनाने का तरीका

बस कुछ दिन और रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है। इस बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी और रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा का वचन लेती है।

Rajasthan's special sweet Ghevar

इसके बाद बहनें अपने भाई का मुंह मीठा कराती है। वैसे तो बाजार में कई तरह की मिठाईयां मिलती है और रेडीमेड घेवर भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

पर इस रक्षाबंधन या 15 अगस्त के दिन आप अपने हाथों से कुछ अलग हट कर मीठा बनाना कर अपने खास लोगों और रिश्तेदारों को खिलाना चाहती हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special Recipe: रक्षाबंधन के मौके पर बनाएं टेस्टी पनीर फ्राइड राइस

अगर इस बार आप कुछ घर में ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए घेवर की रेसिपी लेकर आए है। जिसे आप अपने घर में बना सकती हैं।

घेवर बनाने के लिए ये है जरुरी सामान

3 कप आटा
1 (ठोस) ग्राम घी
3-4 बर्फ के टुकड़े
4 कप पानी
1/2 कप दूध
1/4 छोटा चम्मच पीले रंग का फूड रंग
घी डीप फ्राई करने के लिए
सिरप के लिए-
1 कप चीनी
1 कप पानी
सजावट के लिए
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1 बड़ा चम्मच बादाम और पिस्ता ( कटे हुए)
एक बड़ा चम्मच दूध में आधा छोटा चम्मच केसर (केसर फॉइल पेपर में रखा हुआ) दूध और केसर

Rajasthan's special sweet Ghevar

घेवर बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने के बाद खिलाएं अपने हाथों की बने मूंग दाल के लड्डू

घेवर बनाने के लिए सबसे पहले एक तार वाली चाशनी तैयार कर लें। इसके लिए एक बड़े बाउल में ठोस घी और एक बार में एक बर्फ का टुकड़ा डालकर तेजी से घी चलाते रहें, अगर लगे तो और बर्फ के टुकड़े भी डालते रहें।

जब तक घी सफेद न हो जाए। अब दूध, आटा और पानी लेकर पतला मिश्रण तैयार करें। थोड़े से पानी में खाने का पीला रंग घोल लें। ध्यान रखें, घेवर का यह मिश्रण पतला होना चाहिए।

Rajasthan's special sweet Ghevar

अब एक भारी तले वाला एल्यूमीनियम या स्टील का बर्तन लेकर उसे आधा घी से भरकर गर्म कर लें। जब घी में से धुएं निकलने शुरू हो जाएं, तो उसमें 50 मि. ली मिश्रण ग्लास में भरकर बर्तन के बीच में एक पतली धार बनाते हुए डालें। अब इस मिश्रण को सही तरह से जमने दें।

इतनी देर में एक और ग्लास मिश्रण का बर्तन में गोल घूमा कर किनारों में डालें। घेवर बर्तन के किनारे छोड़ देगा और उसमें बीच में छोटे-छोटे छेद दिखने लगे, तो उसे ध्यान से निकाल कर तार की छलनी पर रख दें।

चाशनी को एक खुले बर्तन में रख लें। गर्म चाशनी में घेवर को डुबोकर बाहर निकाल लें और ज्यादा चाशनी निचोड़ने के लिए तार पर रख दें। ठंडा होने पर घेवर के ऊपरी भाग पर सिल्वर फॉइल लगाकर उसके ऊपर केसर की थोड़ी-सी छींट दें, कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और कुछ चुटकी इलायची पाउडर डालकर सर्व करें। इसे पहले से बनी हुई रबड़ी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special: घर पर बनाएं ढाबा स्टाईल टेस्टी मलाई प्याज पनीर की सब्जी, परिवार और बच्चों के साथ लें जायके का आनंद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...