भारत के स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विराट ने धीरे-धीरे अपनी जगह टीम में पक्की की और 2011 विश्व कप (2011 World Cup) जीत में अहम योगदान दिया था।
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विराट ने धीरे-धीरे अपनी जगह टीम में पक्की की और 2011 विश्व कप (2011 World Cup) जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने धीरे-धीरे अपने नाम क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। मौजूदा समय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं।
View this post on Instagram
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर उनकी आईपीएल टीम (IPL Team) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई सारे पोस्ट किए। आरसीबी (RCB) ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया। इसमें फ्रैंचाइजी ने कोहली की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, एक्स (ट्विटर) पर #15YearsOfKingKohli हैशटैग काफी ट्रेंड में है।
श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू में ऐसा था प्रदर्शन
2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और 22 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए थे। उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर उसी मैच में दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। भारतीय टीम (Indian Team) मैच में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और श्रीलंका आठ विकेट से विजयी रहा था। कोहली ने अपने चौथे वनडे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 54 रन की पारी खेली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
1⃣5⃣ years since a talented teenager arrived at the International stage 👋
पढ़ें :- "दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी" दोबारा होगी शुरू...सीएम आतिश ने बताया कैबिनेट के फैसले
1⃣5⃣ years of turning doubters into believers 💯
1⃣5⃣ years of rollercoaster of emotions and so much happiness ❤️🔥
Thank you for being you @imVkohli 👑 #PlayBold #15YearsOfKingKohli #OnThisDay pic.twitter.com/fVXje3ShL1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 18, 2023
दूसरी बार विश्व कप जीत सकते हैं कोहली
कोहली जब 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम में थे, तब उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में 2019 में विश्व कप खेला, लेकिन सेमीफाइनल में हार गए थे। अब 2023 में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बड़े टूर्नामेंट में उतरने का मौका मिलेगा। वह दूसरी बार विश्व कप जीतने उतरेंगे।