HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 199 की मौत, 37 से अधिक नए कोरोना पाॅजिटिव मिले

यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 199 की मौत, 37 से अधिक नए कोरोना पाॅजिटिव मिले

यूपी में कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटे में 199 की मौत हो गई, जबकि 37,238 लोग नये संक्रमित पाये गये हैं । जबकि ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी में कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटे में 199 की मौत हो गई, जबकि 37,238 लोग नये संक्रमित पाये गये हैं । जबकि ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कोरोना के 5682 नये मामले आये हैं तथा 7165 लोग ठीक हुये हैं । इसी तरह राज्य में पिछले 24 घंटे में 22,566 लोग ठीक भी हुये हैं । राज्य में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति,संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान तथा मेदांता अस्पताल के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव हैं । उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,25,236 की कोराना जांच की गई । अभी तक तीन करोड़ 93 लाख की जांच की गई है । उन्होंने कहा कि राज्य में 95 लाख 64 हजार 90 को वैक्सीन की पहली डोज व 18 लाख 77 हजार 291 को दूसरी डोज दी जा चुकी है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...