HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2023 KTM 390 Adventure : केटीएम की नई एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें कीमत, इंजन समेत बाकी डिटेल

2023 KTM 390 Adventure : केटीएम की नई एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें कीमत, इंजन समेत बाकी डिटेल

युवा दिलों की धड़कन केटीएम (KTM) ने इंडियन मार्केट  में अपनी अपडेटेड बाइक 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) को मुकाबले के लिए उतार दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 KTM 390 Adventure : युवा दिलों की धड़कन केटीएम (KTM) ने इंडियन मार्केट  में अपनी अपडेटेड बाइक 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) को मुकाबले के लिए उतार दिया है। रोमांच के शैकीनों के लिए  नई KTM 390 एडवेंचर बाइक को 3.60 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च की है। नई बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। इस साल लॉन्च किए गए केटीएम 390 एडवेंचर में कंपनी ने बेहद खास फीचर शामिल किए हैं। बताया जा रहा है कि लेटेस्ट फीचर के कारण यह बाइक युवाओं को काफी पसंद आएगी।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

कलर वेरिएंट

लेटेस्ट केटीएम 390 एडवेंचर अब एक और नए कलर वेरिएंट रैली ऑरेंज (Rally Orange) में उपलब्ध है। नई बाइक में शामिल किए गए प्रमुख अपडेट की बात करें तो इसमें (19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील्स , WP एपेक्स  एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप , फ्रंट USD फोर्क्स पर कंप्रेशन और रिबाउंड के लिए डंपिंग हर बार 30 क्लिक का है। जबकि Rebound on rear mono-shock के लिए 20 क्लिक द्वारा एडजस्ट किया जा सकता है। पहले की तरह नई बाइक में 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी को बरकरार रखा गया है।

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
KTM 390 एडवेंचर बाइक के लेटेस्ट एडिशन में Single-cylinder, fuel-injected, liquid-cooled technology पर आधारित 373.2cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 43 bhp का पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। इसमें असिस्ट और Slipper clutch के साथ ride-by-wire throttle मिलता है।

पढ़ें :- BYD Dolphin EV Launch : लॉन्च हुई BYD Dolphin EV, जानें कीमत और खूबियां
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...