PM Kisan 20th Installment transferred to bank accounts: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त यानी 2000 रुपये के लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया है। सरकार ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। आइये जानते हैं कि योजना के लाभार्थी किसान कैसे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं-
PM Kisan 20th Installment transferred to bank accounts: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त यानी 2000 रुपये के लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया है। सरकार ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। आइये जानते हैं कि योजना के लाभार्थी किसान कैसे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं-
आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने का तरीका
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी अपने आधार कार्ड की जरिये बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर Beneficiaey Status पर क्लिक करें और आधार नंबर व अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद Get Data पर क्लिक करने पर लाभार्थी की सूची और पेमेंट्स के डीटेल्स सामने आ जाएंगे। अगर किसी वजह से खाते में पैसा नहीं आया है तो सबसे पहले यह जांच कर लें कि ई-केवाईसी करवाई है या नहीं। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने पर ही योजना का लाभ मिल पाएगा, क्योंकि सरकार की तरफ से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है।
बता दें कि केंद्र सरकार 2019 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये भेजती है। योजना के योग्य किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्त एक साल में ट्रांसफर की जाती है। इन किसानों को हर साल सरकार की तरफ से 6000 रुपये मिलते हैं।