जामनगर रिफाइनरी (Jamnagar Refinery) के 25 साल पूरे होने पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी-पीरामल (Isha Ambani-Piramal, Director, Reliance Industries Limited) ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एकत्रित कर्मचारियों और उनके परिवारों को भावपूर्ण संबोधन दिया।
25 years of Jamnagar Refinery : जामनगर रिफाइनरी (Jamnagar Refinery) के 25 साल पूरे होने पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी-पीरामल (Isha Ambani-Piramal, Director, Reliance Industries Limited) ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एकत्रित कर्मचारियों और उनके परिवारों को भावपूर्ण संबोधन दिया। इस कार्यक्रम में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे जटिल रिफाइनरियों (Complex Refineries) में से एक की यात्रा का स्मरण किया गया, जिसकी परिकल्पना रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने की थी और जिसे मुकेश अंबानी के दृढ़ नेतृत्व ने साकार किया।
ईशा अंबानी-पीरामल ने रिफाइनरी और इसकी विरासत से अपने व्यक्तिगत संबंध साझा किए। ईशा अंबानी-पीरामल ने कहा, आज जब हम जामनगर के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे अपने दादाजी बहुत याद आ रहे हैं। यह उनका सपना था, एक ऐसा सपना जो उनके दिल में बसता था। उन्हें यह देखकर बहुत गर्व होता कि जामनगर आज कितना विकसित बन गया है। वह यहां होते तो पूछते, ‘तुम लोग खुश हो कि नहीं’? और मैं कहना चाहती हूं कि हम सभी जामनगर की तरक्की देखकर आज बहुत खुश हैं।
Ms. Isha Ambani-Piramal, Director, Reliance Industries Limited addressing employees and their families gathered to celebrate 25 years of Jamnagar Refinery pic.twitter.com/A8qo9gOsge
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 2, 2025
ईशा ने अपने पिता मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अपने पिता को उनके पिता का सपना पूरा करने के लिए पूरे समर्पण से काम करते देखा है। मेरे पिता एक दूरदर्शी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं। उनके लिए कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं है। उनके लिए अपने पिता के सपने को पूरा करना ही सबकुछ है।