अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट से काफी ज्यादा चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी शहर में एक मॉडल ने अपने पति को 5 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है
अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट से काफी ज्यादा चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी शहर में एक मॉडल ने अपने पति को 5 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद मॉडल ने खुद को भी गोली मार ली और अपनी जान ले ली. दोनों की मौत के बाद लोगों को तब पता चला जब उन्होंने बालकनी से नीचे जमीन पर खून को गिरते हुए देखा.
इस मॉडल का नाम सबरीना कास्निकी बताया गया हैं. यह मॉडल 27 साल की है. मॉडल ने मियामी के बीच क्लब II हैलैंडेल कोंडो टावर में बुधवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, रात के करीब साढ़े 12 बजे अचानक उसने अपने 34 साल के पति पजतिम कास्निकी को एक के बाद एक 5 गोलियां मार दी. इसके बाद उन्होंने खुद की भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
जिसके बाद दोनों लोगों का खून बालकनी में इकट्ठा हो गया. जिसे देखकर आसपास के लोग काफी ज्यादा सहम गए. लोगों ने खून देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस केस की तफ्तीश में जुट गई है. जान गवाने वाले पजतिम कास्निकी की बहन की मानें तो उनकी भाभी सबरीना ने परिवार को तोड़ दिया. उनकी बहन ने कहा कि मुझे डर है कि मेरी मां इस सदमे से कभी नहीं उभर सकेगी.
हम इस वक्त बहुत ज्यादा दुखी हैं. पजतिम की छोटी बहन एड्रियाना ने इमोशनल होकर कहा कि अब वो क्या करेंगी. अपने भाई को कहां दफनाएंगी, उन्हें समझ नहीं आ रहा है. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस इनके फ्लैट पर पहुंची तो महिला पीठ के बल पड़ी थी. वहीं पजतिम बालकनी में चेहरे के बल गिरा था. घर के अंदर टीवी चल रहा था. पुलिस मर्डर और सुसाइड के एंगल से इस वारदात की जांच कर रही है.