HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

इन कैंसिल 29 ट्रेनों में दुरंतो एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल लखनऊ से नई दिल्ली के बीच केवल ट्रेन शताब्दी ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि इन 29 ट्रेनों के कैंसिल होने की सबसे बड़ी वजह है सफर करने वाले कम यात्री।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से लोग ट्रेन की यात्रा भी करना कम कर दिए हैं। इस वजह से कई सारी ट्रेनें आदि खाली ही सफर कर रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ रेलवे स्टेशन से दिल्ली मुंबई कोलकाता जयपुर जा रही ज्यादातर ट्रेनें आधी से ज्यादा खाली रह रही है। इस लिए रेलवे ने 9 मई से यात्रियों की कमी के वजह से 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पढ़ें :- तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल: उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी CM पद की ली शपथ,सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में एंट्री

इन कैंसिल 29 ट्रेनों में दुरंतो एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल लखनऊ से नई दिल्ली के बीच केवल ट्रेन शताब्दी ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि इन 29 ट्रेनों के कैंसिल होने की सबसे बड़ी वजह है सफर करने वाले कम यात्री।

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बाहरी प्रदेशों जैसे मुंबई और दिल्ली से आने वालों की संख्या अधिक है लेकिन लखनऊ से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों की संख्या कम है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरों की संख्या को बढ़ा दिया है।

मेरे बढ़े फेरे ट्रेनों का नाम इस प्रकार है। 

  •  मुंबई मंडुवाडीह दादर के बीच ट्रेन नंबर 09035 तारीख 11 मई और 13 मई को फेरा लगाएगी।
  • बांद्रा गाजीपुर बलाडा के बीच ट्रेन नंबर 09123 तारीख 10 और 12 मई को चलेगी।
  • ओखा गुवाहाटी ओखा के बीच ट्रेन नंबर 09501 तारीख 7 और 10 मई को चलेगी।
  • बांद्रा बरौनी बांद्रा ट्रेन नंबर 09061 तारीख 10 और 13 मई को चलेगी।
  • बांद्रा दानापुर बांद्रा ट्रेन नंबर 09181 तारीख   11 और 13 मई के बीच चलेगी।
  • बड़ोदरा दानापुर बड़ोदरा के बीच ट्रेन नंबर 09129 और  09130 ट्रेन 10 और 11 मई को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद के बीच 9 और 11 मई को चलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...