बीते कुछ दिनों से साउथ सिनेमा अपने काले-कारनामों के लिए चर्चा में बना हुआ है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema Committee Report) आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ा नामों पर कीचड़ उछला है। इस मामले में अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी ने भी अपनी आवाज उठाई और उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी संगीन आरोप लगाए।
मुंबई । बीते कुछ दिनों से साउथ सिनेमा अपने काले-कारनामों के लिए चर्चा में बना हुआ है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema Committee Report) आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ा नामों पर कीचड़ उछला है। इस मामले में अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी ने भी अपनी आवाज उठाई और उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी संगीन आरोप लगाए। हाल में एक्ट्रेस के आरोपों के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों से निलंबन के बाद अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये कादंबरी जेठवानी (Kadambari Jethani) कौन हैं ? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कादंबरी जेठवानी कौन हैं?
एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी (Kadambari Jethani) की बात करें तो वो साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। कादंबरी जेठवानी ना सिर्फ एक अभिनेत्री बल्कि एक क्वालिफाई डॉक्टर भी हैं। कादंबरी जेठवानी (Kadambari Jethani) के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘साड्डा अड्डा’ से अपने करियर की शुरुआत की। कादंबरी ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में अपने काम का जलवा दिखाकर लोगों का दिल जीता है। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस खुद के संग हुए मिसबिहेव को लेकर चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shweta Tiwari Hot Pic: 44 साल की श्वेता तिवारी ने लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक में इंटरनेट पर मचाई तबाही, देखें हॉट लुक
गौरतलब है कि इन दिनों कादंबरी जेठवानी (Kadambari Jethani) इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने तीन IPS अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। कादंबरी ने अपनी शिकायत में राजनीतिक नेता और फिल्म निर्माता केवीआर विद्यासागर (Filmmaker KVR Vidyasagar) के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। एक्ट्रेस ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान शोषण की बात कही।
आईपीएस अधिकारियों पर भी एक्ट्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं। कादंबरी ने पुलिस अधिकारियों पर अपनी गैरकानूनी गिरफ्तारी और मिसबिहेव जैसे संगीन आरोप लगाए। साथ ही दावा किया कि उनको और उनके पेरेंट्स को तीन आईपीएस अधिकारियों ने करीब 40 दिनों तक हिरासत में रखा था। साथ ही उन्होंने मेंटली और फिजिकली टॉर्चर की भी बात कही है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है और उनकी कोई गलती नहीं थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने उनकी शिकायत की तो उन्हें धमकी दी गई और अपनी शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया। हालांकि अब एक्ट्रेस के आरोप पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया गया है।
मुंबई की मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल कादंबरी जेठवानी (Kadambari Jethani) का शोषण करने के मामले में आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने 3 IPS अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। तीनों अधिकारियों पर एक्ट्रेस के उनके खिलाफ दर्ज केस की जांच किए बिना गिरफ्तार करने और उन्हें व उनके परिवार के परेशान करने के आरोप हैं। जांच में तीनों के खिलाफ एक्ट्रेस का उत्पीड़न करने के आरोप साबित हुए, जिसके चलते इन्हें निलंबित कर दिया गया। तीनों अधिकारी DG रैंक के अफसर हैं।
2 अफसर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Former Chief Minister Jagan Mohan Reddy) के करीबी हैं। तीनों को चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई दिन नई पोस्टिंग के लिए इंतजार करना पड़ा था। यह तीनों अधिकारी उन 16 IPS अफसरों की सूची में शामिल थे, जिन्हें एक नोटिस जारी करके बिना किसी पोस्टिंग के दिन में 5 बार DIG ऑफिस में रिपोर्ट करने का ऑर्डर दिया गया था। एक बार फिर यह तीनों अफसर अपने नए कारनामे को लेकर सुर्खियों में हैं।