Delhi 40 Schools Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। इस बार धमकी भरे ई-मेल के जरिये डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गयी है। हालांकि, मामले की जांच के बाद इसे अफवाह बताया गया है।
Delhi 40 Schools Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। इस बार धमकी भरे ई-मेल के जरिये डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गयी है। हालांकि, मामले की जांच के बाद इसे अफवाह बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह 7.00 बजे इन स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला। जिसके बाद सबसे पहले बच्चों को वापस घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई। फायर विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, धमकी से जुड़े ई-मेल में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी। मेल में लिखा, “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए।” स्कूलों को मिला यह धमकी भरा मेल 8 दिसंबर की रात 11:30 के करीब आया था।
फिलहाल, दिल्ली के स्कूलों में बम होने की बात सामने नहीं आयी है। इससे पहले भी इस तरह की अफवाह और धमकी सामने आती रही है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि मेल करने के पीछे कौन है? स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई और ज़्यादातर स्कूलों के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।