Raebareli News: यूपी सरकार की नीतियों से परेशान 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को रायबरेली दौरे के आखिरी दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस बीच 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने NTPC गेस्ट हाउस में उनसे भेंट की और आपनी समस्याएं बतायीं।
Raebareli News: यूपी सरकार की नीतियों से परेशान 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को रायबरेली दौरे के आखिरी दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस बीच 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने NTPC गेस्ट हाउस में उनसे भेंट की और आपनी समस्याएं बतायीं। अभ्यर्थियों ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि नेपाल में युवाओं ने तख्ता पलट दिया, सरकार नहीं सुनेगी तो यहां भी सड़क पर उतरेंगे।
वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को भी सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली में उछाला
रायबरेली के ऊंचाहार में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिशा की बैठक में पहुंचे। अपने दौरे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को भी सांसद ने रायबरेली में उछाला है। उनका कहना है कि इस मुद्दे को आने वाले दिनों में कई चरणों में लोगों के सामने रखा जाएगा। लोगों को सच्चाई मालूम चलेगी।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सभी आरोपों का रायबरेली पुलिस ने किया खंडन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में कार्यकर्ताओं के विरोध और पुलिस की कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Uttar Pradesh minister Dinesh Pratap Singh) ने रायबरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जबकि पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर सभी आरोपों का खंडन किया है। दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने भी बीजेपी मंत्री और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाते हुए हरचंदपुर थाने में तहरीर दी है। इस मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने दिया जवाब
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के खिलाफ नारेबाजी की और बैनर लगाए, जिनमें लिखा था कि मोदी जी की मां का अपमान हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। जवाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) से परेशान है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में वोट चोरी के मुद्दे को उठाया है।