1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी स्वास्थ्य विभाग में होने वाले हैं 7 से 8 CMO के ट्रांसफर, दवा माफिया का फिर चलेगा सिक्का!

यूपी स्वास्थ्य विभाग में होने वाले हैं 7 से 8 CMO के ट्रांसफर, दवा माफिया का फिर चलेगा सिक्का!

अब प्रदेश में 8 सीएमओ के ट्रांसफर होने जा रहे हैं। इसके लिए करीब 21 नाम मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे गए हैं। सूत्रों की माने इस लिस्ट में दवा माफियाओं और NRHM के आरोपी का दबदबा देखने को मिल सकता है। इनके ही करीबी डॉक्टरों का फिर से लिस्ट में नाम देखने को मिल सकता है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। दवा माफियाओं के इशारों पर स्वास्थ्य विभाग पर काम करने के बड़े गंभीर आरो लग रहे हैं। अब CMO के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी दवा माफियाओं की पूरी दखल देखने को मिलने लगी है। बीते कुछ दिन पहले प्रदेश में 6 CMO के ट्रांसफर हुए थे, जिनके नामों का खुलासा पर्दाफाश ने पहले ही कर दिया था और बताया था कि कैसे दवा माफियाओं के इशारों पर CMO के ट्रांसफर हो रहे हैं।

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

वहीं, अब प्रदेश में 8 सीएमओ के ट्रांसफर होने जा रहे हैं। इसके लिए करीब 21 नाम मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे गए हैं। सूत्रों की माने इस लिस्ट में दवा माफियाओं और NRHM के आरोपी का दबदबा देखने को मिल सकता है। इनके ही करीबी डॉक्टरों का फिर से लिस्ट में नाम देखने को मिल सकता है। पर्दाफाश जल्द ही उन डॉक्टरों के नामों का खुलासा करेगी,​ जिनको CMO बनाया जा रहा है। साथ ही, पर्दाफाश आपको ये भी बताएगा कि, दवा माफिया  के साथ-साथ CMO ट्रांसफर में किसका किसका गठजोड़ है?

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के हटने की वजह की हो रही चर्चा
वहीं, प्रदेश में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के हटने की भी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि, स्वास्थ्य विभाग में चल रहे बड़े खेल के कारण उनको स्वास्थ्य विभाग से हटाया गया है।

 

पढ़ें :- Kanpur Hallet Hospital : जूनियर डॉक्टर समेत दो स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरी गाज, शासन ने तीन दिन में मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...