Deoria 85 Teachers Dismissed: यूपी के देवरिया (Deoria) जिले बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इन सभी फर्जी शिक्षकों (Fake Teachers) ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की वेतन लिया है। जिससे वसूला भी जाएगा।
Deoria 85 Teachers Dismissed: यूपी के देवरिया (Deoria) जिले बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इन सभी फर्जी शिक्षकों (Fake Teachers) ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की वेतन लिया है। जिससे वसूला भी जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ की संयुक्त जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों (Fake Certificates) के सहारे इन 85 से अधिक शिक्षकों द्वारा नौकरी हासिल करने की बात सामने आयी थी। लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई टीचरों पर भी तलवार लटकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) शालिनी श्रीवास्तव (Shalini Srivastava) ने बताया कि इन सभी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है। जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव (Shalini Srivastava) ने यह भी बताया कि जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी (Fake Certificates) पाए गए हैं। यह पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है। 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है। मूल दस्तावेज के सत्यापन, फर्जी डॉक्यूमेंट के संदर्भ में ये कार्रवाई की गई है। इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एफआईआर दर्ज है। इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया।
शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 25-30 करोड़ की आरसी जारी की गई है। एसटीएफ और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के तथ्यान्वेषण के लिए जांच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी भी कई शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है।