उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के श्री कृष्ण की लीला स्थली वृदांवन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंदिर के गुल्लक की धनराशि में सेंध लगाते हुए बैंककर्मी को रंगे हाथों पकड़ा गया। बैंककर्मी के पास से नौ लाख पचास हजार रुपए की बरामदगी की गई है।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के श्री कृष्ण की लीला स्थली वृदांवन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंदिर के गुल्लक की धनराशि में सेंध लगाते हुए बैंककर्मी को रंगे हाथों पकड़ा गया। बैंककर्मी के पास से नौ लाख पचास हजार रुपए की बरामदगी की गई है।
चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर प्रबंधक द्वारा इस मामले में बैंक कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी अभिनव सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। फेमस ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नियमानुसार हर माह न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक कर्मचारियों द्वारा गुल्लक खोला जाता है।
मंदिरकी 16 भेंट गुल्लक खुलने का क्रम पिछले तीन दिन से चल रहा था। शनिवार की शाम करीब चार बजे कंट्रोलरुप में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है। फौरन प्रबंधक को अवगत कराया गया।
जिसके बाद बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा द्वारा सीसीटीवी को चेक किया गया। इस दौरान धनराशि की गिनती कर रहे बैंककर्मी अभिनव की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाख अट्ठाइस हजार रुपये बरामद किए गए।
नोटो की बरामदगी के बाद पुलिस ने बैंककर्मी अभिनव सक्सेना से सख्ती से पूछताथ शुरु की तो उसने अन्य दिनों में भी चोरी करने को स्वीकार किया। पुलिस ने बैंककर्मी के घर से आठ लाख रुपए बरामद किए। प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार आरोपी बैंककर्मी अभिनव सक्सेना रामपुर के केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्य़रत है।