राजधानी लखनऊ में एक सात साल के बच्चे की ट्रांसफार्मर में चिपककर मौत हो गई। साथियों के साथ क्रिकेट खेलते समय गेंद चली गई थी। बॉल उठाते समय उसे करंट लग गया। इसके बाद इलाज के लिए बच्चे को आनन फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।जिसके कुछ ही देर में बच्चा दम तोड़ दिया।घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की जाली खुली होने से यह घटना हुई है। कई बार लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही ने आज एक बच्चे की जान ले ली।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार यानी आज यहाँ एक सात साल का बच्चा जो की क्रिकेट खेलने के दौरान ट्रांसफार्मर में आ रहे करंट में चिपक गया। घटना के बाद बच्चे को इलाज के लिए आनन फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।जिसके कुछ ही देर में बच्चा दम तोड़ दिया । इस घटना से परिजन बेहाल हैं उन्हे संभालना तक मुश्किल हो गया है।
बता दें कि ये हादसा कैसरबाग थाना क्षेत्र के विधानसभा उपकेंद्र के तहत आने वाले फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की है। यहां सुबह कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी समय गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। फिर वो बालक गेंद उठाने के ट्रांसफार्मर के पास गया । गेंद उठाते समय बच्चा ट्रांसफार्मर से से छू गया। करंट लगने से झुलसकर वहीं गिर गया।
इसके बाद उसके साथियो ने देखकर शोर मचाया तभी आस पास के लोग बाहर आए और बच्चे को इलाज़ के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही देर में बच्चे की मृत्यु हो गयी। वहीं इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की जाली खुली होने से यह घटना हुई है। कई बार लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही ने आज एक बच्चे की जान ले ली।