उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में प्रेमिका का बथर्ड मनाने आए युवक की मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कई अन्य लोग घायल हो गए। दरअसल, तेज रफ्तार कार अनियंतित्र होकर नेशनल हाईवे से अचानक एक होटल में घुस गई और चार लोगों को रौंद दिया।
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में प्रेमिका का बथर्ड मनाने आए युवक की मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कई अन्य लोग घायल हो गए। दरअसल, तेज रफ्तार कार अनियंतित्र होकर नेशनल हाईवे से अचानक एक होटल में घुस गई और चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका समेत तीन लोग घायल हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर निवासी अजीतपाल (34) सोमवार प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित राजा जी ढाबे में आए थे। प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के बाद वो ढाबे के बाहर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ढाबे में आकर घुस गई और प्रेमी-प्रेमिका समेत चार लोगों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में अजित पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका समेत दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दिल्ली जल बोर्ड में संविदा पर नौकरी करता है। वह सोमवार शाम पांच बजे मां को घर से बताकर आया था कि वह युवती की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने जा रहा है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका भी जाहिर की है।