बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार फिल्म 'पठान' (film 'pathan') और 'जवान' में नजर आए थे। एक्टर की ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ (film ‘pathan’) और ‘जवान’ में नजर आए थे। एक्टर की ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में एक्टर के हाथ में घर का नया मेहमान भी नजर आ रहा है, जिसे फैं काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन है वो प्यारा सा नन्हा मेहमान। हाल ही में विरल भायानी ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें किंग खान अपने प्यारे पालतू डॉग को प्यार से अपनी गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस किंग खान के नए मेहमान को काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान शाहरुख ने अपनी पहचान छिपाने के लिए काले हुडी में अपना चेहरा छिपाया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
एक्टर ने काले रंग की टी-शर्ट और मैचिंग हुडी के साथ कार्गो जीन्स पहने है। वहीं अबराम ने भी काले रंग की टीशर्ट कैरी की है। एक यूजर ने कहा- “वह हमेशा एक आरोपी की तरह अपना चेहरा क्यों छिपाता है? मैं शाहरुख का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मुझे उसका बैगी जींस और हुडी के अंदर छिपना पसंद नहीं है।” दूसरे ने कहा-“शाहरुख के पास कार्तिक की कटोरी कहां से आ गई”