1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Shaheer Sheikh पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना के चलते पिता का निधन… बीते दिन की थी अपील

Shaheer Sheikh पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना के चलते पिता का निधन… बीते दिन की थी अपील

टीवी फेमस स्टार्स एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता का निधन हो गया है शहीर शेख के कोरोना से संक्रमित थे। पिता के निधन की कोई खबर अभी तक शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने नहीं की। लेकिन इस बात की सूचना उनके दोस्त अली गोनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि शहीर शेख के पिता का निधन हो गया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टीवी फेमस स्टार्स एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता का निधन हो गया है शहीर शेख के कोरोना से संक्रमित थे। पिता के निधन की कोई खबर अभी तक शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने नहीं की। लेकिन इस बात की सूचना उनके दोस्त अली गोनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि शहीर शेख के पिता का निधन हो गया है।

पढ़ें :- Trending Viral Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, और फिर हुआ कुछ ऐसा ...

अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे। शहीर शेख मजबूती से काम लेना।” (‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलाही रजी’)

पढ़ें :- आयुष शर्मा की जगह किसी कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए, वाले ट्रोलर्स के बयान पर रो पड़े एक्टर

शहीर शेख ने 18 जनवरी को ट्वीट कर अपने पिता के हालात के बारे में फैंस को बताया था और गुजारिश की थी कि लोग उनके पिता के प्रार्थना करें। शहीर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था, ”मेरे पिताजी एक वेंटिलेटर पर हैं, एक गंभीर कोविड संक्रमण से पीड़ित हैं …कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें ..।” शहीर ने इसके साथ अपने पिता की एक फोटो भी शेयर की थी।

शहीर के फैंस भी उनके पिता के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। फैंस ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है। अली गोनी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में शांति मिले..अल्लाह उन्हें जन्नत सबसे अच्छी जगह दे। पूरे परिवार के प्रति संवेदना।”

पढ़ें :- Mainu Chhadke Song: अपूर्वा बिट की मैनू छड़के का ऑडियो हुआ रिलीज एफएमडी म्यूजिक पर...

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, भगवान आपको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे। एक अन्य ने कहा, “खबर के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ … मैंने कुछ महीने पहले कोरोना के कारण अपने पिताजी को खो दिया … हमेशा परिवार के साथ रहो शहीर। अपनी मां का ख्याल रखना।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...