मुंबई की एक सोसाइटी में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक व्यक्ति बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरा लेकर आ पहुंचा। आस पास रहने वालों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया।
मुंबई की एक सोसाइटी में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक व्यक्ति बकरीद (Bakrid) के मौके पर कुर्बानी (Sacrifice) के लिए बकरा (Goat) लेकर आ पहुंचा। आस पास रहने वालों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया।
इस दौरान कई लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए
सोसाइटी में मोहसिन खान (mohsin khan) नाम का एक व्यक्ति दो बकरे लेकर आया था। जब सोसाइटी में रहने वाले लोगो को बकरा (Goat) लाए जाने की बात पता चली। लोग हंगामा मचाने लगे। इस दौरान कई लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
मुंबई: बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए व्यक्ति सोसाइटी में लाया था दो बकरें, लोगों ने काटा हंगामा, लगाएं जय श्री राम के नारे pic.twitter.com/d4KxRHydIf
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) June 28, 2023
पढ़ें :- Eid al-Adha : लखनऊ में 17 जून को बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डाइवर्जन
मोहसिन से बकरे को बाहर ले जाने को कहा गया
पूरा मामला मुंबई के मीरा भयंदर इलाके की जेपी इंफ्रा सोसाइटी का है। जहां रहने वाले लोगों ने सोसाइटी में बकरा (Goat) लाए जाने का विरोध किया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। मोहसिन से बकरे को बाहर ले जाने को कहा गया। उसने लोगो की बात नहीं मानी। पुलिस और अधिकारियों ने मोहसिन को काफी समझाया।
मोहसिन मंगलवार को सुबह करीब तीन बजे सोसाइटी में बकरे ले आया। इस दौरान सभी लोग सो रहे थे। इस दौरान सीसीटीवी फूटेज में कैद यह नजारा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ
शाम को सोसाइटी के लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। हंगामे से आस पास के लोग जुटने शुरु हो गए। हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ। मोहसिन ने बकरे को बाहर किया।