HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Bakrid Special : मेमने की लगी एक करोड़ की बोली, हिन्दू चरवाहे ने बेचने से किया इंकार, जानें क्या है वजह?

Bakrid Special : मेमने की लगी एक करोड़ की बोली, हिन्दू चरवाहे ने बेचने से किया इंकार, जानें क्या है वजह?

हर साल बकरीद (Bakrid) से पहले बकरों की कीमत सुर्खियों में रहती हैं, लोग करोड़ों की कीमत वाले बकरों को खरीदते और बेचते हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है जहां पर एक चरवाहे (Shepherd) को उसके मेमने (Lamb) के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला।

By Abhimanyu 
Updated Date

जयपुर। हर साल बकरीद (Bakrid) से पहले बकरों की कीमत सुर्खियों में रहती हैं, लोग करोड़ों की कीमत वाले बकरों को खरीदते और बेचते हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है जहां पर एक चरवाहे (Shepherd) को उसके मेमने (Lamb) के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चरवाहे ने मेमने को बेचने से इंकार कर दिया।

पढ़ें :- कुर्बानी के लिए व्यक्ति सोसाइटी में लाया था बकरें, लोगों ने काटा हंगामा, लगाएं जय श्री राम के नारे, वायरल हो रहा है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुरू जिले के तारानगर के चरवाहे राजू सिंह (Shepherd Raju Singh) नाम के पास एक भेड़ का बच्चा है, जिसके शरीर पर ‘786’ लिखा हुआ है। इस बात की खबर जब मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों को हुई तो वह मेमने के बदले 70 लाख से 1 करोड़ रुपये देने तक तैयार हो गए।

इससे राजू सिंह को पता चला कि उनका मेमना कितना खास है और उन्हें 786 अंक के महत्त्व का पता चल पाया। इसके बाद बकरीद से पहले चरवाहे राजू सिंह ने भेड़ के बच्चे को इतनी भारी कीमत पर भी बेचने से मना कर दिया। बताया कि वो मेमना उसे बहुत प्यारा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...