उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध संबंध के शक में एक महिला ने अपनी पति , देवर और मां को लोहे की जंजीरों में जकर कर सजा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पति को छुड़ाया।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध संबंध के शक में एक महिला ने अपनी पति , देवर और मां को लोहे की जंजीरों में जकर कर सजा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पति को छुड़ाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विशुनगढ़ थाना के छछौनापुर गांव निवासी बृजेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है। शनिवार रात जब वे घर लौटे तो पत्नी ने सास और देवर के साथ अभद्रता की और उन्हें लोहे की जंजीर से बांधकर खिड़की के जंगले में जकड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बृजेश को लोहे की जंजीरों से छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद उसे थाने लाया गया, जहां उसकी बेड़ियों को कटवाया और घटना की पूरी जानकारी ली गई। बृजेश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में अपनी पत्नी, छोटे भाई और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालंकि गांव के कुछ लोगो की पहल पर थाने में पति पत्नी के बीच समझौता हो गया। दोनो ने एक दूसरे की बात मानते हुए साथ रहने का फैसला किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामला आपसी शक और आविश्वास का था। पति द्वारा आत्महत्या की बात कहने पर पत्नी ने उसे बांधने का कदम उठाया। ताकि कोई गलत कदम न उठा लें। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।