मनोरंजन जगत (Entertainment Industry)से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के बाद एक और लोकप्रिय स्टार ने कथित सुसाइड कर लिया है। कन्नड़ स्टार संपत जे. राम (Sampath J Ram) का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, 22 अप्रैल को एक्टर ने नेलमंगला स्थित अपने घर पर आत्महत्या की।
मुंबई। मनोरंजन जगत (Entertainment Industry)से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के बाद एक और लोकप्रिय स्टार ने कथित सुसाइड कर लिया है। कन्नड़ स्टार संपत जे. राम (Sampath J Ram) का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, 22 अप्रैल को एक्टर ने नेलमंगला स्थित अपने घर पर आत्महत्या की। संपत की मौत की खबरों से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री (Kannada Industry) में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कन्नड़ स्टार संपत जे. राम (Sampath J Ram) पिछले कुछ समय से काम न मिलने की वजह से परेशान चल रहे थे। इस वजह से तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया। हालांकि, एक्टर के परिवार व दोस्तों की ओर से अभी तक इस मामले पर रिएक्शन सामने नहीं आया है।
जानें कब होगा एक्टर का अंतिम संस्कार
फिलहाल एक्टर का शव कर्नाटक के नेलमंगला में एक प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है। यही डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की। संपत जे राम का अंतिम संस्कार उनके घर एनआर पुरा में होगा। बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा 23 अप्रैल को ही होगी। एक्टर के निधन पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
काम न मिलने की वजह से थे परेशान
‘अग्निसाक्षी’ टीवी शो में संपत के को-स्टार विजय सूर्या ने बातचीत में बताया कि, ‘पिछले काफी समय से वह अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश कर रहे थे।’ वहीं, दिवंगत एक्टर के को-स्टार रहे राजेश ध्रुव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया।
सालभर पहले ही हुई थी शादी
श्री बालाजी फोटो स्टूडियो (Shree Balaji Photo Studio) जैसी फिल्म में काम कर चुके संपत ने करीब सालभर पहले ही शादी की थी। बता दें पिछले साल सितंबर में कन्नड़ टीवी एक्टर रवि का भी 54 साल की उम्र में निधन हो गया था।