HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद,बोले- दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं , मैंने ED से डरकर नहीं छोड़ी पार्टी

AAP के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद,बोले- दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं , मैंने ED से डरकर नहीं छोड़ी पार्टी

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  ने बुधवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया की राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  ने ईडी (ED) के दबाव में पार्टी का साथ छोड़ा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  ने बुधवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया की राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  ने ईडी (ED) के दबाव में पार्टी का साथ छोड़ा। इस पर राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) की प्रतिक्रिया आई है।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election : AAP पीएसी की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मैं ईडी (ED) से डरकर इस्तीफा नहीं दिया हूं। ईडी (ED) का जो छापा मेरे यहां पड़ा था वो मेरे आवास पर केवल शराब घोटाले की मनी ट्रेल को ढूंढने के लिए पड़ा था। ईडी ने अपने बयान में कह दिया था कि इस मामले में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि ये झूठ की राजनीति पर अगर मैं भरोसा करता रहता तो आज भी मैं वहां रहता जहां पर मैं था। बता दें कि कल सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दलित, बेचारा, कमजोर। क्या सभी दलित कमजोर और बेचारे हैं? उन्होंने कहा कि मैं दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।

उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि सबको पता है कि राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने क्यों इस्तीफा दिया? नवंबर में उनके घर पर 23 घंटे की रेड होती है। राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  के साथ हमारी सहानुभूति है। वे बहुत दबाव में गए हैं। उन पर ईडी (ED) का दबाव था।

ईडी से डर गए राजकुमार आनंद: सौरभ भारद्वाज

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह

राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand)  के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj)  ने कहा कि हर कोई जानता है कि उनके आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी हुई थी। वह दबाव में थे और डर गए थे। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। एक स्क्रिप्ट दी गई और उनके पास इसे पढ़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। हमने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र (East Delhi constituency) से एक दलित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब सरकार को भंग करना था।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...