1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP नेता संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए

AAP नेता संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल किए हैं। तीनों के खिलाफ किसी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। शुक्रवार को तीनों नेताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल किए हैं। तीनों के खिलाफ किसी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। शुक्रवार को तीनों नेताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता और संजय सिंह का 27 जनवरी को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले 08 जनवरी को संजय सिंह, एनडी गुप्ता और दिल्ली की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। वहीं, अब आम आदमी पार्टी के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...