HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Aarti Singh Hot Pic: आरती सिंह ने नए साल पर लिया नया मंत्र, हॉट वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

Aarti Singh Hot Pic: आरती सिंह ने नए साल पर लिया नया मंत्र, हॉट वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

बॉलीवुड आरती सिंह (Aarti Singh) ने इंस्टाग्राम पर अपने नए साल की तस्‍वीरें शेयर करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लिए उनका मंत्र ‘मौन’ रहना है। अभिनेेत्री नए साल का जश्‍न मनाने के लिए कश्मीर के गुलमर्ग में थीं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Aarti Singh Hot Pic: बॉलीवुड आरती सिंह (Aarti Singh) ने इंस्टाग्राम पर अपने नए साल की तस्‍वीरें शेयर करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लिए उनका मंत्र ‘मौन’ रहना है। अभिनेेत्री नए साल का जश्‍न मनाने के लिए कश्मीर के गुलमर्ग में थीं।

पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक

‘मायका’, ‘उतरन’, ‘देवों के देव महादेव’ जैसे शो में अपने काम के लिए जानी जाने वाली आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हॉलिडे एल्बम को शेयर किया, जिसमें वह सुरम्य कश्मीर के बर्फ से ढके पहाड़ों के सामने पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। आरती ने एक रील भी शेयर की, जिसमें वह गुलाबी स्विमिंग सूट में तैर रही हैं।


वीडियो में कहा गया है, “अब इस नए साल में एक काम तो करना है। मुझे अपने सुकून के साथ कोई समझौता नहीं करना। जो गलतियां हो गई उन्हें दोबारा नहीं करना। अपने पर काम करना है।


वीडियो को कैप्शन दिया गया , “रील नए साल के नए लक्ष्य कहती है। इस साल मौन रहना ही मेेरा मंत्र है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों शो ‘श्रावणी’ में नजर आ रही हैं। इसमें वह नेगेटिव लीड चंद्रा की भूमिका निभा रही हैं। यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में कंगारू और कोआला के बीच क्रिसमस मन रही सोनाक्षी, पति संग शेयर की तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...