देश की धड़कन कहे जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को अब चिलचिलाती गर्मी और पसीने से निजात मिलने वाली है। ट्रक चालकों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है।
AC Cabins for Truck Drivers : देश की धड़कन कहे जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को अब चिलचिलाती गर्मी और पसीने से निजात मिलने वाली है। ट्रक चालकों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari ) ने 2025 से सभी ट्रक केबिनों को अनिवार्य रूप से वातानुकूलित (AC) करने का आदेश दिया है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि देश में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ड्राइवर (driver in transport sector) का सबसे बड़ा रोल होता है। भारत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का काफी अहम योगदान है क्योंकि भारत की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनॉमी से से एक है और ऐसे में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में खासा ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के काम करने के कठिन हालात और सड़क पर लंबे समय तक लगातार ड्राइविंग की थकान को सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बताया जाता है।
बहरहाल सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari)ने घोषणा कर दी कि उन्होंने ट्रक केबिन को एसी बनाना अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि ‘देश चालक’ नाम की एक बुक को अनवील करने के इवेंट के दौरान नितिन गडकरी ने इस बात का ऐलान किया। ये किताब भारतीय ड्राइवर को सम्मान देने के लिए लिखी गई है।