HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा हो गया।इस हादसे में दस सीआरपीएफ जवान घायल हो गए है। यह हादसा दंतेवाड़ा जगदलपुर मार्ग में रायकोट के पास अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा हो गया।इस हादसे में दस सीआरपीएफ जवान घायल हो गए है। यह हादसा दंतेवाड़ा जगदलपुर मार्ग में रायकोट के पास अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।

पढ़ें :- Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 माओवादियों को किया ढेर, फायरिंग अभी भी जारी

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ के अन्यजवान पहुंच गए। सभी घायलो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआऱपीएफ के सभी जवान दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका फरसपाल में चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे। इसी दौरान बस पलटने से हादसा हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान पहुंचे। सभी ने मिलकर घायल जवानों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस की मदद से घायलों को तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन जवान गंभीर रुप से घायल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन्ही सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

पढ़ें :- Success Story: पंखों से कुछ नहीं होता...हौंसलो में उड़ान होती है, पढ़ें एक चपरासी की कमिश्नर साहब.. बनने की कहानी

चुनाव खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के सभी जवान बस में सवार होकर जगदलपुर लौट रहे थे। यहां से वे कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सुरक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रविवार को सुबह दंतेवाड़ा से एक बस जवान को लेकर जगदलपुर की ओर निकली और नेशनल हाईवे- 63 में रायकोट के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...