उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों सेभरी बस और कार में टक्कर से पांच लोगो की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदोी के कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावांकस्बा में गौरी चौराहे के पास तेज रफ्तार में आ रही बस ने कार में टक्कर से बड़ा हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों सेभरी बस और कार में टक्कर से पांच लोगो की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदोी के कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावांकस्बा में गौरी चौराहे के पास तेज रफ्तार में आ रही बस ने कार में टक्कर से बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में कार में सवार पांच लोगो की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मल्लावां कोतवाली के क्षेत्र के खेरवा गांव के रहने वाले नरेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार कार से कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के गांव गबडहा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समाहोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह में वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार में सवार माधौंगंज थाना क्षेत्र के सेउदही गांव की रहने वाली 40 वर्षीय र्सीमा देवी, 32 साल की प्रतिभा, 42 साल की प्रतिभा देवी, मोहल्ला गौरी नगर कुरसठ के रहने वाली रामलली 52साल और 28 साल के शुभम की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मल्लावां पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर से लौट रही बोलेरो और हरदोई से बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस के बीच में टक्कर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मल्लावां पुलिस ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उन्हें हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना पारिवारिक जनों को दे दी गई है।