1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई,21 बोरी यूरिया बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई,21 बोरी यूरिया बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, 21 बोरी यूरिया बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर नौतनवा थाना क्षेत्र के मधुबन नगर (वार्ड नंबर 8) में छापेमारी की गई, जहां से 21 बोरी यूरिया बरामद की गई।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीमावर्ती जिलों में खाद के अवैध भंडारण और कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई।

एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और यूरिया जब्त कर लिया गया। अब यह जांच की जा रही है कि अवैध भंडारण किसने किया। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...