अभिनेता और समाज सेवी सोनू सूद ने भारत में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने की मांग की है। अभिनेता ने असली बचपन और मज़बूत पारिवारिक रिश्तों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को "असली बचपन, मज़बूत पारिवारिक रिश्ते और स्क्रीन की लत से आज़ादी" मिलेगी।
मुंबई। अभिनेता और समाज सेवी सोनू सूद (Actor and social worker Sonu Sood) ने भारत में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने की मांग की है। अभिनेता ने असली बचपन और मज़बूत पारिवारिक रिश्तों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को “असली बचपन, मज़बूत पारिवारिक रिश्ते और स्क्रीन की लत से आज़ादी” मिलेगी।
Countries like Australia have already banned social media for kids under 16 — and it’s time India considers the same. Our children deserve real childhoods, stronger family bonds, and freedom from screen addiction. 🇮🇳
Our Govt has taken incredible steps for the nation’s future,…— sonu sood (@SonuSood) December 11, 2025
अभिनेता सोनू सूद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पहले ही बैन लगा दिया है। अब समय आ गया है कि भारत भी इस पर विचार करे। हमारे बच्चों को असली बचपन, मज़बूत पारिवारिक रिश्ते और स्क्रीन की लत से आज़ादी मिलनी चाहिए। हमारी सरकार ने देश के भविष्य के लिए शानदार कदम उठाए हैं और यह एक और मज़बूत मिसाल कायम कर सकता है। आइए कल के बेहतर भारत के लिए आज अपने बच्चों की रक्षा करें। अभिनेता सोनू सूद के इस पोस्ट के बाद देश के लोग उनके समर्थन में आ गए और इसे लागू करने की मांग कर रहे है।